अगर आप वेब सीरीज या किसी वीडियो स्ट्रीमिंग मोबाइल एप्प (यूट्यूब को छोड़कर) पर अक्सर आपके मोबाइल में ये “failed to get provision request: drm vendor-defined error: -2990” Error आती होगी अगर आप पुराना या Outdated Android Version इस्तेमाल कर रहे हैं!
क्यों आती है ये Error?
इसके लिए सबसे पहले आपको समझना होगा कि DRM क्या होता है? दरअसल DRM का मतलब है Digital Rights Management. मोबाइल एप्प जैसे Netflix, MX Player, Voot, ZEE5, Airtel TV, Vodafone TV और ALT Balaji जैसे प्रसिद्ध प्रदाता अपनी अपनी वेब सीरीज जिसे Web Originals भी बोल दिया जाता है.
अब कोई इतनी मेहनत और पैसे से कुछ बनाएगा इसीलिए वो इसके लिए Premium सब्सक्रिप्शन देते हैं. जिससे वो वीडियो कहीं भी यूँही न चल सके. इसके लिए ही होता है DRM. सारी Videos DRM Enabled होती हैं जो सभी फोन में कभी कभी support नहीं कर पाती. अगर ये न हो तो कुछ नालायक लोग उसे Pirated करके इंटरनेट पर डाल देते हैं.
कैसे करें Error को दूर?
ये Error Xiomi के Redmi3S, Redmi4A जैसे पुराने स्मार्टफोन में आ सकती है, जिससे आपको वीडियो देखने में दिक्कत हो सकती है.
इसके लिए बस आपको सेटिंग्स में जाकर अपना फोन factory reset* करना है उसके बाद ये दिक्कत दूर हो जाएगी, फिर आप किसी भी वीडियो का बिना किसी दिक्कत के मज़ा ले पाएंगे.
*reset करने से पहले Backup जरूर बना लें.
यह तरीका पूर्णतः सत्यापित है. It really works.