MX Player में होगी Hotstar और Amazon Prime Video की तरह Video Browsing

MX Player जोकि लगभग हम सभी android mobiles में देख सकते हैं, जिसका इस्तेमाल हम अलग अलग Formats की वीडियो देखने के लिए करते हैं।

पर अब इसमें हम Hotstar, Netflix और Amazon Prime Video की तरह वीडियो देख पायेंगे। Times Internet Limited जोकि Times of India, gaana.com, Economic Times, Cricbuzz संचालित करती है, MX Player में 1000 करोड़ का निवेश करने जा रही है। जिससे यह वीडियो के क्षेत्र में भी अपना वर्चस्व बना पाएगी।

MX Player के पास 350 मिलियन उपयोगकर्ता भारत में हैं। जिसका लाभ सीधे Times Internet को होगा। ये संख्या सभी Video Streaming प्लेटफार्मों से अधिक है।

हालांकि MX Player अपनी ऑफलाइन सुविधा इसके बाद भी जारी रखेगा।

15 thoughts on “MX Player में होगी Hotstar और Amazon Prime Video की तरह Video Browsing”

  1. What’s up to every , because I am really keen of reading this blog’s post
    to be updated on a regular basis. It carries good stuff.

Comments are closed.