Telecom War यह आपने पहली बार नहीं सुना होगा, क्योंकि Jio नए नए बदलाव लाकर अन्य operators को परेशान करता रहता है. पर परिणामस्वरूप कभी जनता को फायदा होता है और कभी नुकसान. इसी क्रम में Jio ने एक नया पैतरा आजमाया है, जिसमें अगर कोई अन्य ऑपरेटर का उपभोक्ता Jio SIM User को कॉल करता है तो सिर्फ 25 सेकण्ड ही फोन की घन्टी बजती है. यह पहले 45 सेकण्ड थी.
ऐसा होने से दूसरे SIM Users के ऑपरेटर्स की कॉल कम ही उठ पाएंगी, जिससे Airtel, Vodafone-Idea को सीधे नुकसान होगा.
इसकी प्रतिक्रिया देते हुए Airtel, Vodafone – idea ने भी अन्य SIM (other नेटवर्क) से आने वाली कॉल्स पर केवल 25 सेकंड ही फोन की घन्टी बजेगी. जबकि यह पहले सभी ऑपरेटर्स के लिए 45 second थी.
अब इससे चाहे जो नफा नुकसान कम्पनियों को हो, पर ऐसा होने से आपकी Important Call मिस हो सकती है. 25 सेकण्ड फोन बजकर कब कॉल कट जाएगी आपको पता भी नहीं चलेगा.