ऑनलाइन आवेदन के लिए Photo और Sign का साइज कम कैसे करें? जानें!

अक्सर छात्र – छात्रायें किसी भी ऑनलाइन आवेदन (Online Form) के लिए किसी दूसरे व्यक्ति या साइबर कैफे जाते हैं। इससे उन्हें इसके लिए कुछ पैसे भी चुकाने पड़ते हैं। इसका लाभ कुछ बेईमान लोग उठा लेते हैं, जैसे कि किसी आवेदन की फीस रिफंड होनी होती है तो वो अपना अकाउंट नम्बर डाल देते हैं, जिस पर कोई जल्दी से ध्यान भी नहीं देता।

अतः अधिकांश लोग अपने फॉर्म के लिए दूसरे के पास ही जाते हैं, इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि उन्हें उस आवेदन पत्र (Application Form) के अनुरूप Photo या Signature Size बनाना नहीं आता। वे सोचते हैं कि उसके लिए फ़ोटो स्कैन करना पड़ता है और साइज छोटा (Reduce) करना पड़ता है अगैरह बगैरह…

पर अब हम आपको बताते हैं कि कैसे आप खुद से सभी फॉर्म खुद आसानी से भर सकते हैं। स्मार्टफोन तो आजकल सभी के पास है, तो क्यों न उसका भरपूर उपयोग किया जाय। हालांकि कुछ sites केवल Desktop/Laptop में ही support करती हैं उसके लिए आप किसी से माँगकर भी अपना फॉर्म भर सकते हैं। इससे आपका खर्च और समय दोनों बच जाएगा और आप धोका-धड़ी से भी बच जाएंगे।

Reduce Photo & Signature Size

  1. सबसे पहले फोन से अपना फ़ोटो White Background के साथ खींच लीजिए या अपने पासपोर्ट साइज फ़ोटो का भी फ़ोटो ले सकते हैं.
  2. Sign के लिए white plane paper पर अपना sign करके फ़ोटो ले सकते हैं.
  3. अब अपने फोन में PicsArt App को install कर लें.
  4. App को open करके photo और signaure edit करें.
  5. इसके लिए पहले फ़ोटो को crop करें, फिर resize करें.
  6. अधिकांश फ़ोटो का size 350×450 Pixel होता है और signature का 350×100.
  7. अधिक जानकारी के लिए फॉर्म की नोटिफिकेशन पढें.
  8. अब दोनों को save करके उनका size जांच लें कि कितने Kb और px का फोटो है.
  9. अब इन्हें आप upload कर सकते हैं.

ज्यादा जानकारी के लिए ये वीडियो देखें

Download PicsArt App:

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.picsart.studio

1 thought on “ऑनलाइन आवेदन के लिए Photo और Sign का साइज कम कैसे करें? जानें!”

Comments are closed.